चंपावत जिला पंचायत बोर्ड बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, जिला पंचायत सदस्यों ने रखे अपने क्षेत्र से संबंधित विषय, सड़कों को काट लाइन बिछाने से खराब हो रही हैं सड़कें
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने सदन में उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए। 20 अगस्त को चंपावत के जिला पंचायत सभागार में हुई जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विभागवार विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन योजना के बावजूद जनकांडे सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए कदम उठाने की मांग की गई। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल यूनुस ने बताया कि जनकांडे में पेयजल आपूर्ति के लिए पुख्ता प्रबंध कराए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत अधिकांश जगह काम चल रहा है। सभी जगह योजनाओं को दिसंबर 2024 तक पूरा करा लिया जाएगा। बनबसा सहित कई क्षेत्रों में मिशन के अंतर्गत सड़क को काट पेयजल लाइन डालने से सड़क खराब हो रही हैं, लेकिन इनकी मरम्मत में हीलाहवाली हो रही है। अपर मुख्य अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व संभाल रहे CDO संजय कुमार सिंह ने कहा कि इन मामलों को DWSM (जिला जला एवं स्वच्छता मिशन) की बैठक में रखा ऐसे क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। बनबसा क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों के सुधार, तपनीपाल क्षेत्र में सड़क मार्ग में जल भराव की समस्या सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण सड़क मार्गों में बरसात में आए मलबे को हटाने व झाड़ी कटान की समस्या दूर करने की मांग की गई। PWD और PMGSY के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मोराड़ी में सिरसा नदी में पैदल पुल निर्माण कराने, बनबसा स्टेडियम को जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराने की मांग रखी गई। GIC और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षाकों की तैनाती की मांग भी की गई। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की कार्यवाही चल रही हैं, शीघ्र ही अध्यापकों की तैनाती की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य सरिता बोहरा, संगीता महर, किरन देवी, पुष्कर दत्त कापड़ी, विजय बोहरा, दीपा जोशी, प्रीति पाठक सहित कई सदस्यों ने समस्याओं के समाधान का आग्रह किया। जिला पंचायत के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजय उप्रेती के संचालन में हुई बैठक में ACMO डाँक्टर इंद्रजीत पांडेय, UPCL के AE संजय भंडारी, DHO टीएन पांडेय, CAO डी कुमार, CVO वसुंधरा गर्ब्याल सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद थे।