खराब मौसम के कारण टनकपुर से हवाई सफर के बजाय सड़क मार्ग से पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी;
दिवंगत पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के नाम से स्टेडियम
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की बहनों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। कहा कि महिला समूहों के द्वारा बनाए उत्पाद हाउस आँफ हिमालयाज ब्रांड नाम से दुनिया में पहुंच रहे हैं। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखी कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने अमोड़ी डिग्री कालेज में हुए समारोह में 13 योजनाओं (लागत 2510.95 लाख रुपये) का लोकार्पण और 13 योजनाओं (लागत 1465.90 लाख रुपये) का शिलान्यास किया। कहा कि योजनाओं के साकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी। सीएम ने खनन न्यास निधि से पशुपालन विभाग को एंबुलेंस उपलब्ध कराई। पुलिस को आपदा से बचाव के लिए 3 मोटरसाइकिल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, चंपावत की ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, लोहाघाट की प्रमुख नेहा ढेक, पाटी की प्रमुख सुमनलता, बाराकोट की प्रमुख विनीता फर्त्याल, ब्रहकुमारी विश्वविद्यालयकी सिस्टर ज्योति सहित कई महिलाओं ने राखी बांधीं। बनबसा में कई मुस्लिम महिलाओं ने भी सीएम को राखी बांधी। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया के संचालन में हुए कार्यक्रम में सीएम ने टनकपुर स्टेडियम का नाम पूर्व विधायक व वन विकास निगम अध्यक्ष रहे स्वर्गीय कैलाश चंद्र गहतोड़ी के नाम पर रखने का ऐलान किया। कहा कि अमोड़ी के पास दुधौरी गांव को जोड़ने वाली सड़क का नाम पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान 15 अगस्त को जान गंवाने वाले दुधौरी निवासी कमांडो नवीन सिंह के नाम पर रखा जाएगा। अमोड़ी में मुख्यमंत्री ने किए ये 5 ऐलानः बेलखेत में बाढ़ सुरक्षा का काम होगा, राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी की हिफाजत के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्य होगा, बेलखेत झूला पुल का निर्माण, चंपावत के टनकपुर स्टेडियम का नाम पूर्व विधायक व वन निगम के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कैलाश गहतोड़ी के नाम पर रखा जाएगा और भारतीय सेना के शहीद कमांडो नवीन सिंह बिष्ट के नाम से ग्राम पंचायत दुधौली के खरकोडी मार्ग को जाना जाएगा। बेलखेत व अमोड़ी महाविद्यालय में बाढ़ सुरक्षा का कार्य कराने व बेलखेत में झुला पुल का निर्माण होगा।
3916.85 लाख की इन 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआः
सूखीढांग–डांडा-मीनार मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण व सुधारीकरण, सूखीढांग–डांडा- मीनार मोटर मार्ग के किमी 6 से किमी 29.85 तक का पुनर्निर्माण व डामरीकरण, थ्वालखेड़ा रेट्रो पंपिंग पेयजल योजना, तरकुली से टनकपुर जौलजीबी मार्ग तक मिलान का शेष कार्य (प्रथम चरण), ग्राम तरकुली से टनकपुर जौलजीबी मार्ग तक मिलान का कार्य शेष कार्य (द्वितीय चरण), पंचायत भवन निर्माण (सिमलटा),
सुयालखर्क (रेट्रो) पेयजल योजना पोथ सोलर पंपिंग पेयजल योजना (लागत 51.93 लाख) का लोकार्पण।
ग्रामीण निर्माण विभाग के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भजनपुर के भवन का पुनर्निर्माण, घटोत्कच मंदिर परिसर में चहारदीवारी व दो कक्षों का निर्माण, मंदिर सौंदर्यीकरण, चंपावत में आबकारी विभाग के अनावसीय भवन (भूतल में जिला आबकारी निरीक्षक कार्यालय एवं प्रथम तल में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय) के भवन का निर्माण, कलेक्ट्रेट का कुमाऊंनी शैली में पुनर्निर्माण लागत, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोली में साइंस लैब व कंप्यूटर कक्ष निर्माण, श्री ब्यानधूरा मंदिर पेयजल योजना, चंपावत–खेतीखान मोटर मार्ग के किमी 2 में ट्रैक रूट निर्माण, टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बस्तियां के आंतरिक मार्ग में इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सुधारीकरण कार्य, मानेश्वर–चौड़ाराजपुरा मोटर मार्ग के किमी 2 से राधास्वामी मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य व मरम्मत कार्य का शिलान्यास, चंपावत में एडवेंचर पार्क का निर्माण, रामलीला मंच दुबचौड़ा निर्माण, पंचमुखी गौशाला धाम बनाने के काम को स्थाई रूप, बनबसा के निकट भारत–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना। उद्यमियों को किया सम्मानितः
सीएम धामी ने स्वरोजगार योजना के लाभार्थी विजय प्रकाश को 10 लाख, प्रिया आर्य को 9.50 लाख को चेक सौंपा। डेयरी के लिए दीपा देवी, जसली देवी, प्रीति भट्ट, देवकी देवी, मीना देवी को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया। सहकारी समिति व रीप योजना के लाभार्थियों को भी चेक दिए। सीएम ने अमोड़ी कालेज परिसर में टरमेलिया मैटालिका का पौधा रोपा।
बनबसा में पुस्तक का किया विमोचनः
बनबसा के बैंक्वेटहाल में हुए समरोह में सीएम धामी ने नगर की आंतरिक सड़कों और नालियों की मरम्मत कराने की बात कही। बहनों को उपहार बांटे। बनबसा डिग्री कालेज की प्राचार्या डाँ. आभा शर्मा असिस्टेंट प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता की संपादित भारत के सांस्कृतिक व आर्थिक परिवर्तन जी 20 पुस्तक का विमाचन किया।
ये लोग मौजूद थेः जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, चंपावत की ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, लोहाघाट की प्रमुख नेहा ढेक, पाटी की प्रमुख सुमनलता, बाराकोट की प्रमुख विनीता फर्त्याल, जिला पंचायत सदस्य दीपा जोशी, खीमानंद भट्ट, ग्राम प्रधान लालमणि भट्ट, विजय राणा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, गोविंद सामंत, कृष्णानंद जोशी, सुंदर बोहरा, उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, सूरज प्रहरी, बनबसा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता मुरारी, जतिन चंद, रुचि धस्माना, शंकर लाल वर्मा, संजय जोशी, गौरव सेनानी कल्याण समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, पुष्कर कापड़ी, संदीप पाठक, सरस्वती चंद, हरीश पांडे, मोनू ठाकुर, अमर पाल, डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति, डीएफओ आरसी कांडपाल, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सौरभ असवाल, आकाश जोशी, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीओ वंदना वर्मा, एपीडी विमी जोशी आदि।