लोहाघाट स्टेशन में रोकी बस, पुलिस पर भेदभाव का लगाया आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। केएमओयू (कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड) की बस में हल्द्वानी के लिए क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने पर टैक्सी चालकों ने नाराजगी जताई है। आक्रोशित टैक्सी चालकों ने 18 अगस्त को ओवरलोडिंग का विरोध कर कुछ देर तक स्टेशन बाजार में बस को रोक दिया।
टैक्सी चालकों ने पुलिस प्रशासन पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए ओवरलोडिंग बस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रविवार सुबह चंपावत से देवीधुरा होते हुए हल्द्वानी के लिए जा रही केएमओयू की बस में क्षमता से अधिक सवारियां ले जाई जा रही थी। लोहाघाट स्टेशन बाजार में टैक्सी चालकों ने बस में ठूंस-ठूंस कर सवारियां बैठाई देखी, तो उन्होंने बस को रोक दिया। टैक्सी चालकों ने ओवरलोडिंग बस का विरोध कर करीब 20 मिनट तक बस को रोक दिया। दीपक करायत, बलवंत ढेक, महेंद्र फत्र्याल, मनोज फत्र्याल, दरबान सिंह, मान सिंह आदि का कहना है कि बस में 50 से अधिक यात्रियों को ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि तीज-त्योहारों के समय में बस में लगातार ओवरलोडिंग होती है, लेकिन पुलिस प्रशासन उदासनी बनी हुई है। टैक्सी चालकों का कहना है कि उनकी टैक्सियों में 10 सवारियां बैठाने पर भी चालानी कार्रवाई की जाती है। उनका कहना है कि ओवरलोड बस को उन्होंने रोका, तो पुलिस का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। चालक व परिचालक मनमानी करते हुए ओवरलोडिंग बस को ले गए।