दरिंदों को सजा दो…गुस्साए डॉक्टर कार्य बहिष्कार पर…महिला डॉक्टर के हत्यारों पर तत्काल हो कार्रवाई

प्रांतीय चिकित्सा संघ ने 24 घंटे का कार्य बहिष्कार किया, शाम को निकालेंगे कैंडल मार्च
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन का भी आंदोलन का साथ
विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्रों ने निकाला जुलूस
देवभूमि टुडे
चंपावत। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीजी की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या से गुस्साए डॉक्टरों ने आज 17 अगस्त को देश के अन्य हिस्सों की तरह ही चंपावत जिले में भी ओपीडी (आउटडोर मरीज विभाग) बंद रहा। पीएमएस (प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ) की चंपावत इकाई ने शनिवार को ओपीडी का बहिष्कार कर कोलकाता की महिला चिकित्सक के साथ हुए अमानवीय और नृशंस घटना के गुनाहरगारों को जल्द से जल्द मौत की सजा दिलाने की मांग की।
संघ शनिवार शाम 6 बजे से मोमबत्ती मार्च भी निकालेगा। वहीं ओपीडी बंद रहने से सामान्य चिकित्सकीय सेवा प्रभावित रही। अलबत्ता इमरजेंसी सेवा जारी रही। चंपावत जिला अस्पताल के अलावा जिले के अन्य अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं भी ठप रही। इस कारण मरीजों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। विरोध कार्यक्रम में पीएमएस के जिला उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ. गौरांग जोशी, सीएमएस डॉ. पीएस खोलिया, डॉ.प्रदीप बिष्ट, डॉ.राशी भटनागर, डॉ. बैंकटेश द्विवेदी, डॉ. एनएस चौहान सहित तमाम डॉक्टर शामिल थे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने कोलकाता की महिला डॉक्टर के गुनाहरगार को तत्काल सजा देने की मांग की। विरोध में संगठन भी शनिवार को कार्य बहिष्कार पर रहा। इसे लेकर सीएमओ डॉ. देवेश चौहान को ज्ञापन दिया गया। कार्य बहिष्कार और ज्ञापन देने वालों में संजय पांडेय, गौरव पांडेय, प्रवीण भट्ट, प्रेमबल्लभ भट्ट, मदन सिंह राणा, दिनेश थ्वाल, ममता मिश्रा, अनीता भट्ट, जगदीश जोशी, दीपक पनेरू, जीवन बगौली, उमेश उप्रेती, नलतू पांडेय, हरीश भट्ट, चंद्रमोहन लडवाल, जितेंद्र पांडेय आदि शामिल थे।
वहीं अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चंपावत कैंपस में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष महर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कोलकात्ता एवं उत्तराखंड में बेटियों के साथ हुए बलात्कार मामले में काली पट्टी बांधकर और मोमबत्ती जलाकर सरकार को उन दरिंदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए मार्च निकाला। मार्च निकालने वालों में वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश महर, छात्र नेता संदीप रावत, विकास चौधरी, सौरभ पुनेठा, संजय, दीपक आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे।

error: Content is protected !!