तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू कराएं…छात्रों की मांग

टनकपुर राजकीय डिग्री काँलेज के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्या को ज्ञापन दिया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के राजकीय महाविद्यालय में तृतीय और पंचम सेमेस्टर की कक्षाएं अभी तक नहीं चल सकी है। कक्षाओं के संचालन में देरी से छात्र-छात्राओं में नाराजगी हैं। इसे लेकर छात्र नेताओं ने 16 अगस्त को प्राचार्या डाँ. अनुपमा तिवारी को ज्ञापन देकर शीघ्र कक्षाएं शुरू करने की मांग की है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन दे कहा कि तृतीय सेमेस्टर और पंचम सेमेस्टर की कक्षाएं लंबे समय से नहीं चल रही हैं। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो रही है। छात्र-छात्राएं रोज काँलेज आ रहे हैं, लेकिन कक्षाएं नहीं चलने से मायूस लौट रहे हैं। छात्रों ने कहा कि चतुर्थ और द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल भी अभी तक नहीं आया है। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद हारुन, एसनी यादव, सौरभ पांडे आदि शामिल थे। 

error: Content is protected !!