महोत्सव में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम…असम राइफल्स के वारंट ऑफिसर की शहादत के बाद हुआ निर्णय

सुंई बिशंग वायुरथ महोत्सव समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, सादगी से मनाया जाएगा महोत्सव, शहीद गुणानंद चौबे को श्रद्धांजलि दी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। सुंई बिशुंग आषाड़ी वायुरथ महोत्सव में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। समूचे कार्यक्रम बेहद सादगी से मनाए जाएंगे। ये निर्णय मणिपुर में शहीद हुए सुंई बिशुंग असम राइफल्स के वारंट अधिकारी गुणानंद चौबे की 12 अगस्त को हुई शहादत के बाद लिया गया। 14 अगस्त को महोत्सव समिति की बैठक में श्रद्धांजलि दी गई।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्याम दत्त चौबे की अध्यक्षता और ग्राम भुवन चौबे के संचालन में हुई बैठक में बताया गया कि 16 अगस्त को महोत्सव का शुभारंभ गुप्त प्योली उठने के साथ होगा। महोत्सव का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ देव डांगर करेंगे। 17 अगस्त को अपरान्ह 2 बजे से शाम 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 18 अगस्त की सुबह मैराथन दौड़, रात्रि जागरण और 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन 5 गांव सुंई और 20 गांव बिशंग में देवी रथ यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में बताया गया कि दीपांशु पुजारी और विमल चौबे के नेतृत्व में मां भगवती और आदित्य महादेव मंदिर में रंगरोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है। बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, गौरव डुंगरिया, विनोद पुजारी, कपिल कुमार, चंद्रशेखर थ्वाल, लीलाधर, कैलाश तलनियां, हरीश चंद्र चौबे, पप्पू ओली, सूरज सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!