Accident अंत्येष्टि में गया पिथौरागढ़ का अर्जुन डूबा…रामगंगा नदी में हो रही तलाश

टनकपुर में किरोड़ा में बही जीप हादसे में 9 अगस्त को मीसिंग बालक का नहीं लग सका सुराग
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट/टनकपुर। रामेश्वर में अंत्येष्टि में शरीक हुआ एक व्यक्ति रामगंगा नदी में डूब गया। एकाएक हुई इस वारदात से अफराफरी मच गई। डूबे व्यक्ति का पता नहीं चल सका है। जल पुलिस की टीम मौके में पहुंच खोजबीन कर रही है।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त की शाम करीब साढ़े 5 बजे भटयूड़ा जिला पिथौरागढ़ निवासी अर्जुन राम (42) पुत्र मोहन राम रामेश्वर में किसी के दाह संस्कार के बाद रामगंगा नदी में नह रहा था। इसी दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया। आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन अर्जुन पकड़ में नहीं आ सका। तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। पिथौरागढ़ और चंपावत जिले की जल पुलिस मौके पर पहुंच तलाश कर रही है।
वहीं चंपावत जिले के टनकपुर में पूर्णागिरि मार्ग पर 9 अगस्त को किरोड़ा के उफान में बही जीप में एक लापता बालक मंगल सिंह (9) पुत्र सुखङ्क्षवदर सिंह का पता नहीं चल सका है। 9 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे श्रद्धालुओं की ठुलीगाड़ (पूर्णागिरि धाम) जा रही एक मैक्स जीप किरोड़ा नाले के उफान में बह गई थी। जीप में सवार कुल 9 लोगों में से 2 (बलविंदर कौर (14) पुत्री सुखविंदर सिंह और सोनी (24) पुत्री मक्खन सिंह) खटीमा निवासी की मौत हो गई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा का कहना है कि एसडीआरएफ, पुलिस और एसएसबी की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है। लेकिन तमाम कवायद के बावजूद अभी तक मंगल सिंह का कोई अतापता नहीं चल सका है।

error: Content is protected !!