साइबर ठगों ने 6 माह में दूसरी बार की वारदात
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के डीएम नवनीत पांडे की फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश की गई। ठग फर्जी आईडी के जरिए डीएम के परिचितों के अलावा अधिकारियों से रुपये की मांग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस साइबर सेल में शिकायत की है। एसपी अजय गणपति ने कहा कि मामले की साइबर सेल जांच कर रही है। बीते 6 माह में डीएम पांडे की ये दूसरी बार फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की गई है।
डीएम ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और परिचितों से ऐसी फेक आईडी से सतर्क रहने की अपील करते हुए झांसे में नहीं आने की अपील की है। साथ ही कहा की किसी अनाधिकृत नंबर या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करने पर किसी के झांसे में न आए, बल्कि ऐसा करने वालों की शिकायत तुरंत पुलिस के साइबर सेल से करें। साथ ही ऐसे मोबाइल नंबर से या अनाधिकृत नंबर से यदि किसी भी प्रकार के मैसेज अथवा रुपये मांगे जाते हैं, तो मैसेज के अनदेखी करने के साथ उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें।