‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत ध्वजारोहण के लिए प्रेरित किया, अमोड़ी महाविद्यालय के छात्रों ने भी निकाली तिरंगा रैली
देवभूमि टुडे
चम्पावत। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर चंपावत में ‘हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में परिसर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। परिसर के निदेशक डॉ. नवीन भट्ट ने तिरंगा यात्रा का इतिहास बताया और छात्र-छात्राओं को तिरंगा शपथ दिलाई। मां भारती के वीर सपूतों के बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम में परिसर के प्राध्यापक डॉ. रवि शंकर जोशी, डॉ. भवान सिंह, डॉ. अमित कश्यप, डॉ रमेश, डॉ रिचा तिवारी, डॉ. ज्योति पंत आदि रहे। कार्यक्रम में डॉ. गणेश गिरी, डॉ. मोहन सिंह, डॉ. अंकिता, डॉ. तोशीबा, डॉ. नूतन, डॉ. हनुमंत ओली सहित परिसर के तमाम शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।
राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में तिरंगा रैली को प्राचार्या प्रो. अजिता दीक्षित ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। अमोड़ी के ग्राम प्रधान लालमणि भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश चंद्र भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता खीमानंद भट्ट, पानदेव भट्ट ने रैली में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। पुष्पा के संचालन में हुए कार्यक्रम में डॉ. डीके गुप्ता, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रंजना सिंह, अतुल कुमार मिश्रा आदि ने विचार रखे।