शहादत…ASSAM RIFLES के वारंट अफसर गुणानंद चौबे का उग्रवादी हमले में बलिदान

लोहाघाट के सुंई गांव के मूल निवासी
असम राइफल्स के जवान उग्रवादी हमले में बलिदान
22वीं बटालियन में वारंट आफीसर थे बलिदानी गुणानंद चौबे
दुखद सूचना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर, दिल्ली के द्वारका में रहता है परिवार
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। अशांति से जूझ रहे पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में अर्द्ध सुरक्षा बल असम राइफल्स में सेवारत लोहाघाट के पास के गांव सुंई खैसकांडे निवासी जवान गुणानंद चौबे की शहादत हो गई है। वारदात की प्रशासनिक स्तर पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। अलबत्ता असम राइफल्स की 22वीं बटालियन के वारंट अफसर के बलिदान होने की परिवार को खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार 12 अगस्त की सुबह उग्रवादियों ने असम राइफल्स की टुकड़ी पर हमला कर दिया। हमले में 56 वर्षीय गुणानंद चौबे पुत्र स्वर्गीय हरिदत्त चौबे बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके बलिदान होने की सूचना मिलते ही गृह क्षेत्र सुंई गमगीन हो गया। खैसकांडे के ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने बताया कि गुणानंद चौबे का परिवार दिल्ली के द्वारिका में रहता है। शहीद अपने पीछे अपनी पत्नी मंजू चौबे, दो बेटी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। बलिदानी का बेटा राजू चौबे इंजीनियर है। जबकि दो बेटियों की शादी हो गई है। चार भाइयों में सबसे छोटे शहीद गुणानंद चौबे के सबसे बड़े भाई गंगा दत्त चौबे असम राइफल्स से सेवानिवृत्त हैं। एक भाई गोविंद चौबे व्यापारी और एक अन्य भाई गिरीश चंद्र चौबे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर शोक संवेदना जताई है। कहा कि जवान गुणानंद चौबे ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। सीएम ने शहीद के परिजनों को भी ढांढस बंधाया है। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह माहरा, पूर्व चेयरमैन गोविंद लाल वर्मा, एडवोकेट नवीन मुरारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, आरपी ओली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, श्यामदत्त चौबे, दयाकृष्ण चतुर्वेदी, मदन पुजारी, राजू गड़कोटी आदि ने गहरा शोक जताया है।
दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार, क्रियाकर्म गांव में
चंपावत। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक शहीद गुणानंद चौबे का पार्थिव शव 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगा। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा और अंत्येष्टि के बाद क्रियाकर्म लोहाघाट गांव में की जाएगी।

गुणानंद चौबे। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!