12 घंटे से तल्लादेश में अंधेरे जैसे हाल, ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र के लोग लो-वोल्टेज से बेहाल हैं। ग्रामीणों के मुताबिक ये दिक्कत बीते 7 दिनों से सबसे ज्यादा है। और आज 11 अगस्त की सुबह 9 बजे से बुरे हाल है। लो-वोल्टेज का हाल ये है कि रात के वक्त बल्ब के बावजूद अंधेरे को दूर करने के लिए ग्रामीणों को वैकल्पिक उपाय करने पड़ रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि दूरस्थ और सीमांत तल्लादेश में अंधेर भी है और अंधेरा भी। राहुल सिंह बताते हैं कि ये हाल यहां पिछले 7 दिनों से है। लो-वोल्टेज होने से सीमांत तल्लादेश में बिजली होने का कोई मतलब नहीं है। लोग लैंप और अन्य वैकल्पिक उपाय कर काम चला रहे हैं। 8 हजार से अधिक की आबादी वाले तल्लादेश में बच्चों की पढ़ाई, मोबाइल चार्जिंग से लेकर रात के अन्य काम प्रभावित हो रहे है। साथ ही बरसात में सांप-कीड़ों का खतरा भी बना रहता है। पंकज सिंह, अशोक सिंह, भूपेश सिंह, अनिल सिंह, मोहित राम सहित कई ग्रामीणों ने वोल्टेज की दिक्कतों को दूर करने की मांग की है। वहीं ऊर्जा निगम ने जल्द से जल्द वोल्टेज सामान्य करने सहित अन्य दिक्कतों को दूर करने की बात कही है।