PTA अध्यक्ष माधो सिंह अधिकारी ने शिक्षकों के खाली पदों पर तैनाती की मांग की
भौतिक विज्ञान और राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता को तरस गई आंखें
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट विकासखंड मुख्यालय से किमतोली की दूरी बमुश्किल 10 किलोमीटर है, लेकिन यहां के राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाने वालों का टोटा है। इस वक्त छठीं से दसवीं तक की पांच कक्षाओं में अंग्रेजी विषय के 132 छात्रों को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नहीं है। इसके अलावा भौतिक विज्ञान और राजनीति विज्ञान के 109 छात्रों को पढ़ाने वाला भी कोई नहीं है। इससे इन छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
PTA (अभिभावक-शिक्षक संघ) के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक माधो सिंह अधिकारी ने लोहाघाट के खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन भेज शिक्षकों के खाली पदों पर तैनाती की मांग की है। कहा कि शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई पर मार पड़ रही है। नतीजा यह हो रहा है कि छात्र दूसरी जगह पढऩे के लिए जाने को मजबूर हैं। वैसे किमतोली जीआईसी में इस वक्त प्रवक्ता के 10 पदों में से महज 2 ही स्थाई है। 6 अतिथि प्रवक्ता हैं और 2 पद खाली हैं। जबकि एलटी शिक्षकों के 9 में से अंग्रेजी सहित कुल 2 पद पर शिक्षक की तैनाती नहीं हुई है। शिक्षकों की कमी से पढ़ाई पर असर पडऩे के साथ ही छात्र संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है। और तो और स्कूल में चतुर्थ कर्मी भी नहीं होने से अक्सर छात्र ही घंटी लगाने को भी मजबूर हो रहे हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि शिक्षकों के खाली पदों को भरने के प्रयास किए जा रहे हैं।