धर्म-कर्म…राम का जीवन मर्यादा की मिसालः आचार्य पंडित श्री तारा

सूखीढांग में श्रीमद् गौ भागवत कथा से प्रवाहित हो रही भक्ति की गंगा, उमड़ रहे श्रद्धालु

देवभूमि टुडे

चंपावत। सूखीढांग में श्रीमद् गौ भागवत कथा में भक्ति की गंगा प्रवाहित हो रही है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के जौल में 7 दिनी संगीतमय श्रीमद् गौ भागवत कथा में भक्त उमड़ रहे हैं। व्यास आचार्य पंडित श्री तारा दत्त जोशी ने सरल शैली में रामकथा सुनाई। कहा कि राम का जीवन मर्यादा की मिसाल है। राम के चरित्र, विनम्रता, धैर्य, आचरण जैसी विविध खूबियों को जीवन में आत्मसात कर इंसान सहजता से अपना और अपनों का कल्याण कर सकता है।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव का मंचन भी किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बोहरा और सचिव पंडित शंकर जोशी आचार्य ने बताया कि बड़ी संख्या में भक्त कथा का श्रवण कर अमृतवाणी का रसास्वादन कर राहे हैं। आयोजन में नरेंद्र जोशी, प्रेम कनवाल, हिमांशु बोहरा, शंकर जोशी, केएन तिवारी, हरीश जोशी, राजेंद्र जोशी आदि सहयोग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!