इंसाफ का इंतजार बढ़ा…विनेश फोगाट के रजत का आज नहीं कल होगा फैसला

आर्बिटेशन के फैसले पर करोड़ों भारतीयों की नजर, 100 ग्राम अधिक वजन की वजह से हुई थीं अयोग्य घोषित

पेरिस। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को रजत मिलेगा? इस पर फैसला आज 10 अगस्त को नहीं, बल्कि 11 अगस्त को सुना जाएगा। CAS (COURT of ARBITRATION for SPORTS) की ओर से ये जानकारी दी गई है। पहले कहा जा रहा था कि CAS भारतीय समय के अनुसार आज शनिवार की रात 9.30 बजे फैसला सुनाएगा, लेकिन कोर्ट ने इसकी समय सीमा बढ़ा दी है।
9 अगस्त को CAS ने 3 घंटे तक सुनवाई की थी। इस दौरान विनेश फोगाट भी वर्चुअली मौजूद रही थीं। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट का पक्ष रखा। 8 जुलाई के फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वैसे शुरुआती दौर से पहले किए गए वजन में विनेश फोगाट 50 किलोग्राम वर्ग की तय सीमा से कम थी। ऐसे में विनेश ने संयुक्त रूप से रजत पदक की मांग की है।
इस मामले में CAS ने कहा कि विनेश फोगाट के केस में प्रक्रियाएं तेजी से कर रहे हैं, लेकिन अपील पर फैसला देने के लिए कुछ वक्त और चाहिए। इस मामले में पहले यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का पक्ष सुना जाना जरूरी है। आर्बिटेशन के लिए फैसला डॉ. एनाबेल बेनेट को करना है।

error: Content is protected !!