पूर्णागिरि मार्ग जीप हादसे के लापता बच्चे की कोई खैर-खबर नहीं

कल 9 अगस्त को पूर्णागिरि मार्ग पर उफानाए किरोड़ा नाले में बही जीप में 2 श्रद्धालुओं की मौत और 1 बच्चा लापता हो गया था
नदी-रोखड़ में दिनभर खोजबीन…लेकिन फिर भी हाथ खाली
तलाश में जुटी है जल पुलिस, एसडीआरएफ और एसएसबी की टीम
हादसे के बाद रोखड़ के आसपास पुलिस कर्मी मुस्तैद, बैरियर भी लगे
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कल उफनाए किरोड़ा नाले में बही जीप में 2 लोगों की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए थे। लेकिन हादसे में कल शुक्रवार से लगातार खोज-खबर के बावजूद लापता 1 नन्हें बालक का पता नहीं चल सका है।
9 अगस्त को श्रद्धालुओं की ठुलीगाड़ (पूर्णागिरि धाम) जा रही एक मैक्स जीप किरोड़ा नाले के उफान में बह गई थी। जीप में कुल 9 लोग सवार थे। 2 लोगों की बलङ्क्षवदर कौर (14) पुत्री सुखविंदर ङ्क्षसह और सोनी (24) पुत्री मक्खन सिंह दोनों खटीमा निवासी की मौत हो गई थी। जबकि मंगल सिंह (9) पुत्र सुखङ्क्षवदर सिंह हादसे में बह गया। टनकपुर पुलिस, एसडीआरएफ के अलावा एसएसबी की टीम भी तलाशी अभियान में जुटी है। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि संयुक्त रूप से ये टीम नदी के आसपास सभी संभावित स्थलों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी पता नहीं लग सका है। जिला प्रशासन ने दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे पहले ही कल 9 अगस्त को जीप हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे चुके हैं। जांच टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी करेंगे। हादसे के बाद पूर्णागिरि मार्ग पर रोखड़ वाली जगह पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का बंदोबस्त किया गया है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि पूर्णागिरि मार्ग पर रोखड़ वाली जगहों पर बैरिकेटिंग लगाने के साथ ही अनिर्वाय रूप से पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई है।

error: Content is protected !!