बाराकोट ब्लॉक की पम्दा ग्राम पंचायत के दयारी से डोठा कुड़ीटाक तक की सड़क का मामला
जिला प्रशासन को ज्ञापन दे लगाई गुहार
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय उमापति जोशी का गांव और ऊपर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जिला, लेकिन ये दोनों खूबियां भी काम नहीं आ रही हैं। गांव के लिए बमुश्किल 1 किलोमीटर सड़क सपना बनी हुई है। सड़क का निर्माण बीच में लटक जाने से 3 साल से काम बंद है। इस सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन भेजा जिला प्रशासन से आग्रह किया है।
बाराकोट ब्लॉक की पम्दा ग्राम पंचायत के दयारी से डोठा कुड़ीटाक तोक तक 1.50 किलोमीटर सड़क की कटिंग का काम 2020-21 में शुरू हुआ था। जिला पंचायत ने राज्य वित्त मद से सेनानी स्वर्गीय उमापति जोशी के गांव को जाने वाली सड़क का काम शुरू कराया, लेकिन बजट खत्म होने के बाद फिर सुध नहीं ली। और उसके बाद से सड़क का 800 मीटर से 1 किमी काम अटका हुआ है। जिससे सेनानी गांव के ग्रामीण सड़क से वंचित है। 9 अगस्त को जिला प्रशासन को ज्ञापन दे ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने सड़क का बंद काम शुरू करवाने का अनुरोध किया है। ज्ञापन देने वालों में सेनानी आश्रित नवीन चंद्र जोशी, प्रेम बल्लभ जोशी, भुवन चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी, बसंत जोशी बबलू आदि शामिल थे। प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण में आ रही अड़चन दूर कराने का भरोसा दिलाया गया है।