मानसूनी मौत…उफनाए नाले ने ले ली 1 बच्ची की जान, 2 की हो रही तलाश

9 अगस्त को पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाले में बह गई जीप
ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा के हैं जीप सवार, पुलिस प्रशासन जुटा रहा बचाव व राहत कार्य में
देवभूमि टुडे
चंपावत। पूर्णागिरि मार्ग पर एक जीप उफनाए किरोड़ा नाले में बह गई। जीप में 9 लोग सवार थे। 7 लोगों को निकाला जा चुका है, जिसमें से 1 बच्ची की मौत हो गई। जबकि 2 लोग लापता है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 9 अगस्त की सुबह 9.30 बजे ठुलीगाड़ (पूर्णागिरि धाम) जा रही एक मैक्स जीप किरोड़ा नाले के उफान में बह गई। जीप में कुल 9 लोग सवार थे। पुलिस, राजस्व और एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। अब तक 7 लोगों को निकाला जा चुका है। सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल ले जाया गया। 1 घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। जीप में सवार लोग ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा के रहने वाले बताए गए हैं। 17 साल की बच्ची बलविंदर कौर पुत्री सुखविंदर सिंह खटीमा की इलाज के दौरान मौत हो गई।

error: Content is protected !!