च्यूरानी के पास मलबा, भारी मशक्कत के बाद हटाया जा सका मलबा, 3 बजे बाद सुचारू हुई आवाजाही
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 8 अगस्त को ढाई घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। एनएच पर लोहाघाट से घाट के बीच च्यूरानी के पास आए मलबे और बोल्डरों से ये नौबत आई। जाम के चलते 100 से अधिक वाहन में एक हजार से अधिक लोग घंटों फंसे रहे। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक एनएच पर चूयूरानी के पास बृहस्पतिवार को भारी मात्रा में मलबा आने से करीब 12.50 बजे से 3.05 बजे तक आवागमन बाधित रहा। पिथौरागढ़ से लोहाघाट आ रहे पाँलीटेक्निक के कई छात्रों का कहना था कि ढाई मिनट में पहाड़ी दरकने से मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। मशीनों के जरिए मलबा हटा मार्ग को खोला गया। लेकिन वाहनों की लंबी कतार के चलते आवाजाही पौने चार बजे बाद सुचारू हो सकी।