लोहाघाट महाविद्यालय में याद किए गए सोबन सिंह जीना
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नामचीन समाजसेवी, राजनीतिज्ञ, वकील और उत्तर प्रदेश के पर्वतीय विकास मंत्री रहे सोबन सिंह जीना का स्मरण करते हुए उनके रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सोबन सिंह जीना के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रोफेसर गुप्ता ने कहा कि दूरदर्शी जीना जी ने पहाड़ के छात्र-छात्राओं की पीड़ा और सेहत की दिक्कतों को देखते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार के लिए गंभीर काम किया।
डॉ. कमलेश शक्टा ने कहा कि समाज को दिशा देने वाले सोबन सिंह जीना का समूचा जीवन दर्शन सीख देने वाला है। उन्होंने अपने जीवन को समाज की भलाई के लिए समर्पित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. अपराजिता, डॉ. बीपी ओली, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. सुमन पांडेय, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. स्वाति जोशी, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. एके द्विवेदी के अलावा एनसीसी के कैडेट्स और कर्मचारी मौजूद थे।