चंपावत जिले की 4 सड़कें बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। रातभर हुई बारिश का असर चंपावत जिले की कई सड़कों पर हुआ। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 अगस्त को सुबह करीब पौने 3 घंटे बंद रहा। एनएच पर स्वांला और अमोड़ी के पास मलाबा आने से मार्ग बाधीत हुआ। अलबत्ता करीब 9 बजे एनएच खुल गया। पूर्णागिरि मार्ग पर भी 6 अगस्त शाम साढे़ 7 बजे से मलबा आने से आवाजाही बंद है। इस वजह से दर्शन के लिए गए श्रद्धालु फंसे हैं।
भारी बारिश से आए मलबे की वजह से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 अगस्त को सुबह 6.09 बजे से 8.55 बजे तक बंद रहा। इससे बड़ी संख्या में वाहनों में यात्री फंसे रहे। सबसे ज्यादा मलबा स्वांला के पास आया। इस मलबे को हटाने के बाद आवाजाही सुचारू हुई। वहीं चंपावत जिले में 4 अन्य सड़कें भी भारी बारिश की वजहा से बंद है। प्रशासन का कहना है कि सभी बंद सड़कों को खोले जाने की कवायद की जा रही है।
चंपावत जिले में बारिश का आकड़ाः चंपावतः 53, लोहाघाटः 18, पाटीः 21 व बनबसाः 123 मिलीमीटर