ये कैसी माचिस!…तीली जलाने पर 3 अंगुलियां लहूलुहान, जोर की आवाज से दहशत

बाराकोट विकासखंड के कालाकोट गांव में दिव्यांग के साथ हुआ वाकया, प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर

देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट ब्लॉक के कालाकोट गांव में माचिस के डिब्बे में आग लगने के साथ विस्फोट होने से एक दिव्यांग के हाथ की तीन अंगुलियां बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। लोहाघाट उप जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया।

जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त को कालाकोट में रहने वाला दिव्यांग युवक ललित मोहन अपने घर में माचिस से आग जला रहा था। इसी दौरान एकाएक माचिस के डिब्बे के जलने के साथ जोरदार आवाज आई। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग आए और युवक को तड़पता देख आनन-फानन में आसपास के लोग लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाए। डॉ. मानसी ने बताया कि युवक के हाथ की 3 अंगुलियों के साथ चेहरे में भी चोटें हैं। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद हालात में सुधार है। वहीं जख्मी युवक ने बताया कि माचिस की तिल्ली जलाने के दौरान हादासा हुआ। बाराकोट की पुलिस चौकी के प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि फिलहाल घटना की जानकारी नहीं है। मामले का पता लगा जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!