NUJ की नेक पहल…साथी पत्रकार की मदद को हाथ बढ़ाया

जागरण के पत्रकार विनोद चतुर्वेदी को बेटी के इलाज के लिए दिया 10 हजार का चेक, 2022 में बेटी की इलाज के लिए 2.56 लाख रुपये खर्च हूए थे, सरकारी सहायता का खत्म नहीं हुआ इंतजार
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। (NUJ) नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने इलाज के लिए एक पत्रकार को आर्थिक सहायता दी है। जागरण समाचार पत्र से जुडे़ वरिष्ठ पत्रकार विनोद चतुर्वेदी की 2022 में बेटी की इलाज के लिए 2.56 लाख रुपये खर्च हूए थे। NUJ के जिलाध्यक्ष जगदीश राय और महामंत्री नवल जोशी ने 6 अगस्त को 10 हजार रुपये का चेक भेंट किया। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश बिष्ट, गौरी शंकर पंत, प्रकाश भट्ट, सुरेश गड़कोटी, नवीन कुमार आदि मौजूद थे। वहीं संगठन के वरिष्ठ सदस्य बाबा आदित्य दास उर्फ ललित प्रसाद पांडेय, सुरेंद्र राज लडवाल, जगदीश जोशी, नरेंद्र बिष्ट, मनोज राय, नकुल पंत, हयात राम, आशीष पांडेय, सूरज बोहरा, दिनेश भट्ट, नवनीत गहतोड़ी, सुरेश जोशी, राहुल महर आदि ने कहा कि NUJ की पत्रकारों के हित की ये मुहिम प्रशंसनीय है और आगे भी जारी रहेगी। पत्रकार विनोद चतुर्वेदी ने सहयोग के लिए NUJ का आभार जताया। वहीं फरवरी 2023 में इलाज पर खर्च हुए बिल सहित सहायता के लिए आवेदन पत्र लगाने के बावजूद सम्मानजनक सरकारी इमदाद का इंतजार है।

error: Content is protected !!