AMA की कुर्सी को लेकर कुछ दिनों से हो रही खींचतान, पहले से काबिज AMA पाटनी ने कार्यभार नहीं छोड़ा, ऊधमसिंह नगर से स्थानांतरित AMA तेज भी चंपावत में जमे, जिला पंचायत अध्यक्ष ने सरकार को दी समूचे घटनाक्रम की जानकारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिले की सर्वोच्च निर्वाचित संस्था जिला पंचायत में कर्मी सांसत में है। 1 कुर्सी के सापेक्ष 2 अफसर होने से कर्मी किसके आदेश मानें और किसके न मानें? इसे लेकर उहापोह बना है। वहीं कर्मियों का जून व जुलाई का वेतन भी नहीं मिल सका है। साथ ही रुटीन और विकास कार्य पर भी असर पड़ रहा है। विवाद जिला पंचायत के एएमए (अपर मुख्य अधिकारी) को लेकर है।
एएमए भगवत पाटनी का जुलाई में दो बार तबादला हो गया। पहले उत्तरकाशी फिर चमोली, लेकिन दोनों बार स्टे मिलने से वे चंपावत में काबिज हैं, जबकि उनके स्थान पर ऊधमसिंह नगर से यहां भेजे गए एएमए तेज सिंह वहां से रिलीव होकर चंपावत में हैं। आज 6 अगस्त को भगवत पाटनी कार्यालय नहीं पहुंचे। वहीं दूसरे एएमए सिंह एएमए कक्ष में बैठे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय का कहना है कि 5 अगस्त को गायब डिस्पैच रजिस्टर आज मंगलवार को कार्यालय में मिल गया। अध्यक्ष का कहना है कि स्थानांतरित अधिकारी द्वारा आदेश की अवज्ञा और पंचायत के कार्यों में अड़चन पैदा करने की सूचना सरकार और शासन को दे दी गई है। वहीं एएमए भगवत पाटनी ने काम में व्यवधान डालने के आरोपों को खारिज किया है। उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन किया जा रहा है।