नाराज टैक्सी यूनियन ने चोरी के खुलासे और टैक्सी स्टैंड में सुविधाएं बढ़ाने की मांग को प्रदर्शन किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के खटकना पुल स्थित टैक्सी स्टैंड में 5 अगस्त की रात अनजान चोरों ने एक टैक्सी से 40 लीटर डीजल चोरी कर लिया। इस वारदात से टैक्सी यूनियन में नाराजगी है। सुरक्षा और टैक्सी स्टैंड में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट का कहना है कि खटकना पुल में खड़ी टैक्सी( यूके 03 टीए 1405) में से चोरों ने 40 लीटर डीजल साफ कर लिया। चालक नंदकिशोर भट्ट ने इसकी सूचना बाजार पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। अलबत्ता अभी तक डीजल निकालने वाले का पता नहीं चल सका है। वहीं टैक्सी यूनियन ने स्टैंड में बिजली, पेयजल, शौचालय और सीसीटीवी आदि की सुविधा नहीं होने पर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। डीजल चुराने वाले का जल्द पता लगाने की मांग भी की गई। कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट की अगुवाई में प्रदर्शन करने वालों में लालमणि जोशी, ललित मोहन जोशी, पूरन जोशी, दीपक माहरा, दीपक सामंत, रवि जोशी, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार, खीमानंद जोशी, हेम चंद्र शर्मा आदि शामिल थे।