मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा…

सुप्रसिद्ध गायक किशोर कुमार की जयंती पर बाल कलाकारों ने गुनगुनाए गीत, गायन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में नवनीत पांडेय और जूनियर वर्ग में मयंक नाथ बने विजेता
देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। प्रसिद्ध पार्श्व गायक स्वर्गीय किशोर कुमार को जयंती पर याद किया गया। इस मौके पर नगर पालिका सभागार में हुई गायन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में नवनीत पांडेय और जूनियर वर्ग में मयंक नाथ विजेता बने। हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केंद्र के अध्यक्ष अजय कलखुडिय़ा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रहलाद सिंह मेहता और मुकेश साह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे नवनीत पांडेय ने- हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम…, द्वितीय स्थान पर रही वैदही पाटनी ने-आपकी आंखों में कुछ…, तृतीय स्थान पर रहे कमल ओझा ने- मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा…, जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे मंयक नाथ ने-अकेला गया था मैं…, द्वितीय स्थान पर रही निवेदिता पांडेय ने चला जाता हूं किसी की धुन में…,और तृतीय स्थान पर रहीं कृतिका चतुर्वेदी ने-पल-पल दिल के पास तुम रहती हो…, गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। निर्णायक निशांत पुनेठा, जगदीश राय और प्रदीप कुमार रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसएसआई चेतन रावत, एसआई कुंदन बोहरा, जीवन मेहता, प्रकाश राय, भैरव राय, भूपेंद्र देव, दीप जोशी, मीना बोहरा, सोनिया आर्या, त्रिभुवन पांडेय, लोकेश पांडेय आदि मौजूद थे। पुलिस की एएनटीएफ टीम ने बाल कलाकारों को पुरस्कृत कर नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई।  

error: Content is protected !!