लोहाघाट से लगे छमनियांचौड़ में प्रस्तावित जमीन पर किया जा रहा था अवैध निर्माण
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। ग्राम पंचायत सुंई पऊ के छमनियांचौड़ में महिला स्पोर्टस काँलेज की प्रस्तावित भूमि पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है। टीम ने लोगों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी है। छमनियांचौड़ में 490 नाली भूमि पर महिला स्पोर्टस काँलेज के लिए प्रस्तावित है। गांव के एक व्यक्ति ने काँलेज की भूमि में अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा था। जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने की सूचना मिलने पर खेल विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम रिंकू बिष्ट को मामले की जानकारी दी। जिस पर लोहाघाट के राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर खेल विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण कर बनाए जा रहे भवन को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमणकारी ने स्पोर्टस काँलेज की भूमि पर बिम डाली जा रही थी। इसके अलावा एक व्यक्ति के द्वारा तारबाड़ डालकर किए गए अतिक्रमण को भी हटा दिया। तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने बताया कि सरकारी भूमि में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।