दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला…ग्रामीणों का किंग कोबरा का दावा, वन विभाग का इनकार

सिमल्टा गांव से बरामद हुआ 7 फीट लंबा सांप, ग्रामीणों में दहशत, वन महकमे की टीम ने सांप को जंगल में छोड़ा
देवभूमि टुडे
चंपावत। आम तौर पर मैदानी क्षेत्र और गरम जगह पर पाया जाने वाला दुर्लभ प्रजाति का एक सांप 4 अगस्त को चंपावत से 7 किलोमीटर दूर सिमल्टा गांव में मिला। 7 फीट से लंबे इस सांप के गांव में दिखने से लोग दहशत में आ गए। बाद में वन विभाग की टीम ने इस सांप को पकड़ जंगल में छोड़ दिया। दहशतजदा ग्रामीणों ने सांप के किंगकोबरा प्रजाति के होने का दावा किया है। लेकिन वन विभाग ने इसकी तस्दीक नहीं की है।
सिमल्टा के ग्राम प्रधान गिरीश पालीवाल ने 7 फीट लंबे सांप के दिखने की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद विभाग की टीम ने सांप को पकड़ा। रेस्क्यू करने वालों में वनरक्षक भुवन भट्ट, दीपक भट्ट, निशा मेहता, दीपक, मोहन सिंह आदि शमिल थे। वहीं चंपावत के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन टम्टा का कहना है कि यह सांप किंग कोबरा नहीं है। इस प्रजाति के सांप पर्वतीय क्षेत्रों में बेहद कम पाए जाते हैं। किंग कोबरा ज्यादातर गर्मी वाले जगहों में पाया जाता है।

error: Content is protected !!