चंपावत जिले के सभी आठों थाना क्षेत्रों में 479 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन
भवन स्वामियों को किराएदारों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने की चेतावनी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सत्यापन के बगैर मजूदर रखने के आरोप में दो ठेकेदारों का चालान किया गया है। पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान ये कार्रवाई की है। 4 अगस्त को किए गए सत्यापन अभियान के तहत 479 बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, रेहड़ी, फल, ठेली लगाने वाले व्यक्तियों और मजदूरों का सत्यापन किया गया। इस दौरान सत्यापन के बगैर मजदूर रखने पर दो ठेकेदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए साढ़े पांच हजार-साढ़े पांच हजार रुपये का चालान किया गया।
पुलिस ने बिना सत्यापन कार्य कराने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी हे। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि ये कार्रवाई अपराध नियंत्रण के मद्देनजर जरूरी है। क्षेत्र में कोई भी बाहरी, संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके अतिरिक्त मकान मालिकों से किराएदारों के अनिवार्य सत्यापन के निर्देश दिए गए। ऐसा नहीं होने पर भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई।