ह्यूम पाइप डालने से 3.50 मीटर चौड़ी सड़क की चौड़ाई बढ़कर 5 मीटर हो जाएगी
400 मीटर खुली नाली को 103.46 लाख रुपये से किया जा रहा है कवर्ड
देवभूमि टुडे
चंपावत। इंसाफ के मंदिर गोरल देव को जाने वाली सड़क इस साल नवंबर तक करीब 5 फीट चौड़ी हो जाएगी। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटक आवासगृह तिराहे से पुराने कलक्ट्रेट रोड होते हुए गोरलदेव मंदिर जाने वाली सड़क पर काम शुरू हो गया है। इस सड़क पर काम शुरू होने से आज 4 अगस्त से अगले 10 दिन यानी 13 अगस्त तक आवाजाही पर भी असर पड़ेगा। गोरलचौड़ मैदान को जाने वाली सड़क पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। इस कारण कल 5 अगस्त से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन कार्यक्रम योजना (आयु वर्ग 14-17, 17-19, 19-21 और 21-23 वर्ष) में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों को भी पैदल ही गोरलचौड़ मैदान तक आना-जाना होगा।
गोरलचौड़ मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2022 को घोषणा की थी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता मोहन चंद्र पलडिय़ा ने बताया कि 400 मीटर खुली नाली को 103.46 लाख रुपये से बंद ह्यूम पाइप से प्रतिस्थापित किया जा रहा है। इससे 3 से 3.50 मीटर चौड़ी सड़क की चौड़ाई 1.50 मीटर बढ़ जाएगी। 4 अगस्त को चंपावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने रिबन काट कार्य की शुरुआत कराई। लोनिवि के जूनियर इंजीनियर प्रकाश सिंह ने बताया कि यद्यपि काम नवंबर तक पूरा होना है, लेकिन लोगों को दिक्कतों से बचाने के लिए इस अवधि से पूर्व काम पूरा कराने का प्रयास होगा।
कार्यक्रम में लोनिवि के सहायक अभियंता मनोज बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, वरिष्ठ नेता एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत, मुकेश महाराना, हेमंत जोशी, कपिल खर्कवाल आदि मौजूद थे। सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आदर्श चंपावत के लिए की जा रही घोषणाओं पर लगातार काम किया जा रहा है।