STF और वन विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई, दबोची गई खालें 2 से 3 साल पुरानी
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी तहसील के देवीधुरा वन क्षेत्र में STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और वन विभाग की टीम ने तेंदुए की दो खालों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित शख्स इन खालों को बेचने के लिए ले जा रहा था। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि वन्य जंतु संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। चंपावत के प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि पकड़ गई ये खालें 2 से 3 साल पुरानी प्रतीत होती हैं। आरोपित शख्स से पूछताछ कर इस तस्करी में लिप्त लोगों को दबोचने का प्रयास किया जा रहा है।
2 अगस्त की शाम देवीधुरा क्षेत्र के कनवाड़बैंड के नजदीक आनंद गिरि (30) निवासी सुनकोट सेलाखेत थाना मुक्तेश्वर नैनीताल के कब्जे से तेंदुए की 2 खाल बरामद की गई। एसटीएफ की पूछताछ में आरोपित शख्स ने बताया कि वह किसी बाहर की पार्टी को यह खाल बेचने ले जा रहा था। आरोपित युवक के खिलाफ देवीधुरा रेंज कार्यालय में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के 1972 की धारा 2, 9, 39, 42, 49, 50 व 51 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
टीम में ये लोग रहे मौजूद:
उत्तराखंड एसटीएफ के उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, अपर उप निरीक्षक प्रकाश भगत, देवीधुरा के वन क्षेत्राधिकारी कैलाश गुणवंत, मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह बिष्ट, दुर्गा सिंह, दीपक भट्ट, वन बीट अधिकारी किशोरी लाल, गोविंद साहू, रेनू बिष्ट और यामिनी पुनेठा।