खबरों को लेकर दबाव डालने पर भड़के पत्रकार

चंपावत जिला पत्रकार संगठन की बैठक
संगठन को सशक्त करने के साथ पत्रकारों का जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का होगा सम्मान
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला पत्रकार संगठन ने तथ्यात्मक रूप से सही खबर होने के बावजूद कई बार समाचारों को लेकर दबाव डालने पर नाराजगी जताई है। 2 अगस्त को अध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली की अध्यक्षता और कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट के संचालन में चंपावत में हुई संगठन की बैठक में व्यवस्था की खामियों को उजागर करने वाली खबरों पर प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से दबाव डालने को अनुचित बताया। कहा कि सरकारी तंत्र अथवा विभागीय कमियों को बताए जाने से उसे दूर करने में मदद मिलेगी, लेकिन अगर पत्रकारों पर दबाव डाला जाएगा, तो इससे सुधार की प्रक्रिया ठहर जाएगी।
पत्रकारों के हितों को मुखरता से उठाने, संगठन के स्तर से जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा कराने, संगठन को सशक्त करने के साथ इसे विस्तार देने पर जोर दिया गया। कतिपय पत्रकारों के विवेकाधीन राहत के मामलों में हो रही देरी पर भी सवाल उठाए गए। तय किया गया कि इस माह स्वतंत्रता दिवस समारोह पर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडेय, राजीव मुरारी, गिरीश बिष्ट, ललित मोहन जोशी, सुरेश गड़कोटी, चंद्रशेखर जोशी आदि ने विचार रखे। इसके अलावा विनोद चतुर्वेदी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, कुंदन बिष्ट, आबिद सिद्दकी, शंकर जोशी, राहुल महर, सुरेश उप्रेती, हयात राम आदि ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!