पंचेश्वर कोतवाली में पुलिस और SSB जवानों की समन्वय बैठक, तीन नए कानूनों की भी जानकारी दी
देवभूमि टुडे
चंपावत/पंचेश्वर। नेपाल से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए संयुक्त कदम उठाने के अलावा सूचनाओं का एसएसबी व पुलिस के बीच आदान-प्रदान करने पर जोर दिया गया। पंचेश्वर कोतवाली में कोतवाल हेमंत कठैत की अध्यक्षता में हुई समन्वय बैठक में सीमांत क्षेत्र की सुरक्षाके मद्देनजर परस्पर लाभप्रद सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, सीमा पर आ रही व्यावहारिक समस्याओं पर चर्चा की गई। कोतवाल ने एसएसबी जवानों को साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताने के अलावा हनी ट्रैप, फिशिंग, एटीएम, आँनलाइन खरीदारी, क्रेडिट कार्ड सहित आँनलाइन धोखाधड़ी के प्रति सचेत किया। साइबर अपराध होने पर तत्काल 1930 नंबर पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई। एसएसबी जवानों को 1 जुलाई से लागू किए गए तीन नए कानूनों की जानकारी भी दी गई।