बम बम भोले…भजन से छा गए गीतकार बासु भाई

पहाड़ी और हिंदी में तैयार उत्तराखंड का पहला भजन है बम बम भोले
देवभूमि टुडे

चंपावत। नामी गायक और संगीतकार बासू भाई का बम बम भोले, हाथ में त्रिशूल सर्पों की माला… मेहता फिल्म प्रोडक्शन पर रिलीज हो गया है। हिंदी और पहाड़ी के मिश्रण वाला यह उत्तराखंड का पहला भजन है। गायक बासु भाई के इस गीत को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। गीत में सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। गीत के लेखक व निर्माता मेहता फिल्म प्रोडक्शन के राजेंद्र सिंह मेहता हैं। संगीत संयोजन संगीताचार्य अनिल पालीवाल का है। गीत में संगीत संजीवनी स्टूडियो दिल्ली के संजीव दादा ने दिया है। वीडियोग्राफी सिंटू भाई और कोरियोग्राफर विक्की बिष्ट हैं। गायक बासु भाई डेढ़ दशक से पालीवाल म्यूजिकल ग्रुप टनकपुर से जुड़े हैं और संस्कृति एवं सूचना विभाग उत्तराखंड के पंजीकृत कलाकार हैं। जिनके 10 से अधिक गीत यूट्यूब पर आ चुके हैं। उनका पलायन पर आधारित गीत-पहाड्यूं का डांना… खासा लोकप्रिय रहा। इस भजन के रिलीज होने पर जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी, दीपक राय, अनिल पालीवाल, राजेंद्र मेहता, दिनेश हैनरी, प्रत्यक्ष भंडारी, नीरज कापड़ी, ज्योति जोशी, अजय देउपा, ललिता चौड़ाकोटी, पूजा उप्रेती, राजू, गुफरान अली, हेमंत कुमार आदि कलाकारों ने बासु के गीत की सराहना की है।

error: Content is protected !!