मुख्य मेला 26 अगस्त को, मंदिर कमेटी ने तैयारियों का जायजा लिया
दीपक शर्मा
चंपावत/भिंगराड़ा। लधिया घाटी क्षेत्र के भिंगराड़ा का नामी श्री ऐड़ी बालकृष्ण का 3 दिनी मेला तेल चेहरे 25 अगस्त से शुरू होगा मुख्य मेला 26 अगस्त को होगा। दो झाकियां खरहीं के क्वैराली से ऐड़ी देवता की और भिंगराड़ा गांव से भगवान श्री कृष्ण की झांकियां निकाली जाएगी। मेले के दौरान लगने वाली दुकानों, पेयजल, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं में चर्चा की जाएगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह महराना ने बताया कि भिंगराड़ा में लगने वाला श्री ऐड़ी बालकृष्ण मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक में कमेटी की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। बैठक में मेला कमेटी के अध्यक्ष मुकेश महराना, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश चंद्र भट्ट, उमेश भट्ट, सुभाष महराना, चंद्रशेखर गड़कोटी, तुलाराम भट्ट, कृष्ण चंद्र भट्ट, महेश भट्ट,खिलानंद भट्ट, दयाकृष्ण भट्ट, ईश्वरी दत्त, दिनेश, शिवदत्त, चंद्रशेखर जोशी, लक्ष्मण सिंह, हरीश भट्ट, धर्मानंंद भट्ट, गोविंद शर्मा, भुवन चंद्र, मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा सहित लधिया घाटी क्षेत्र के जन प्रतिनिधि मौजूद थे।