परमिट नहीं, अवैध रूप से पर्वंतीय क्षेत्र से टनकपुर में चल रहे 10 टायरा वाहन, एसडीएम का जरिए खनन स्वामियों ने डीएम को भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के पहाड़ी क्षेत्र में 10 टायरा डंपर बेधड़क दौड़ रहे हैं। एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने कल 30 जुलाई को अवैध रूप से पहाड़ की ओर दौड़ रहे 10 टायरा 2 डंपरों पर कार्रंवाई की। और एक दिन बाद 31 जुलाई को शारदा खनन स्वामियों ने उप जिला मजिस्ट्रेट आकाश जोशी के जरिए डीएम को ज्ञापन भेज 10 टायर डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
शारदा खनन स्वामियों का आरोप है कि बिना परमिट के अवैध रूप से पर्वतीय क्षेत्र से 10 टायरा वाहन चल्थी क्रशर से क्रश सामग्री टनकपुर ला रहे हैं। इन वाहनों के संचालन के लिए हिल परमिट भी नहीं है। लेकिन तीन (ककरालीगेट, बस्टिया और चल्थी) वन चौकियां तीन (बनबसा, ककरालीगेट और चल्थी) पुलिस चौकियां होने के बावजूद यह अवैध संचालन बेरोकटोक चल रहा है। खनन स्वामियों का कहना है कि इस अवैध संचालन से सरकारी राजस्व को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही 10 टायरा वाहन से खनन होने से टनकपुर के सामान्य खनन कारोबारियों को रोजी-रोटी का नुकसान हो रहा है। खनन कारोबारियों ने डीएम को भेजे ज्ञापन में इस अवैध धंधे पर रोक लगाने का आग्रह किया है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में खनन यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर, संजय मिश्रा, विजय कुमार, चंदन सिंह सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं। एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि नियम के मुताबिक कार्रवाई करने के एआरटीओ को निर्देश दिए गए हैं।