टनकपुर ARTO कार्यालय के नजदीक के अवैध निर्माण ढहाए
5 मकानों का हो रहा था सरकारी जमीन पर निर्माण
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण करने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। 30 जुलाई को टनकपुर तहसील प्रशासन ने ऐसे पांच निर्माणाधीन भवनों पर हथौड़ा चलाया। मशीन के जरिए ये निर्माण ढहा दिए गए। प्रशासन का कहना है सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मंगलवार को हुई इस अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
टनकपुर के उप जिला मजिस्ट्रेट आकाश जोशी ने बताया कि 30 जुलाई को एआरटीओ कार्यालय के आसपास सरकारी भूमि पर निर्माणाधीन 5 भवन ढहाए गए। ढहाने पर हुए खर्च की वसूली भी इन्हीं अतिक्रमणकारियों से की जाएगी। सरकारी जमीन पर ये निर्माण व्यावसायिक काम के लिए कराए जा रहे थे। टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में हुई अतिक्रमण ढहाने की कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक संजय उनियाल, राजस्व उप निरीक्षक ऋषभ, वीरेंद्र सिंह शामिल थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के तमाम अतिक्रमणकारियों में खौफ छा गया है।