बाराकोट के बिसराड़ी ग्राम पंचायत के आली से ढुंगाजोशी तक 1 किलोमीटर लंबी सड़क का 69.50 लाख रुपये से हुआ निर्माण
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट विकासखंड के ढुंगाजोशी गांव के लोगों का दशकों पुराना सपना आज साकार हुआ। विकास की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी यानी सड़क के सपने को सच बानाया बाराकोट की ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने। 29 जुलाई को उन्होंने इस सड़क का बाकायदा लोकार्पण कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है। सड़क के उद्घाटन मौके पर धार्मिक अनुष्ठान भी हुआ। जनवरी 2022 में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत बिसराड़ी ग्राम पंचायत के आली से ढुंगाजोशी तक 1 किलोमीटर सड़क का काम शुरू हुआ था। 69.50 लाख रुपये (राज्यांश और मनरागा मद) से बनी इस सड़क के पूर्ण होने के बाद ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने शुभारंभ किया। प्रमुख फर्त्याल ने कहा कि सड़क से ढुंगाजोशी के लोगों को न केवल आवाजाही में सुविधा होगी, बल्कि विकास कार्यों के संचालन में सुगमता व तेजी आएगी। बिसराड़ी के ग्राम प्रधान निर्मल नाथ की अध्यक्षता और ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में चंपावत के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, खंड विकास अधिकारी एलएल वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, ग्राम पंचायत अधिकारी आश्विन सागर, जेई नेहा चौधरी, उद्यान प्रभारी सुनील नाथ, ओम प्रकाश सिंह, रमेश जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, विवेक जोशी आदि मौजूद थे।