CMO डॉ. केके अग्रवाल गए, डॉ. देवेश चौहान आए

देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बागेश्वर के सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.चौहान को चंपावत के स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग की कमान दी गई है। उन्होंने 29 जुलाई को चार्ज ले लिया। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को प्राथमिकता बताया है। वहीं करीब पौने तीन साल तक चंपावत के मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डॉ. केके अग्रवाल को रुद्रपुर जिला अस्पताल का प्रमुख चिकित्साधीक्षक बनाया गया है। 29 जुलाई की शाम कार्यमुक्त हुए डॉ. अग्रवाल को साथी चिकित्सकों और अन्य अधिकारी-कर्मियों ने विदाई दी।

डाँक्टर केके अग्रवाल और डाँक्टर देवेश चौहान।

गायनेकॉलोजिस्ट डॉ. पांगती ने सिजेरियन डिलीवरी की
चंपावत। चंपावत जिला अस्पताल की दोनों गायनेकॉलोजिस्ट के अवकाश में होने के बाद यहां के हालात को संभालने के लिए संबद्धीकरण की व्यवस्था से काम चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि हल्द्वानी से भेजी गई गायनेकॉलोजिस्ट डॉ. रेनी पांगती ने 27 जुलाई से जिला अस्पताल में काम करना शुरू कर दिया है। 28 अप्रैल को डॉ. पांगती ने सिजेरियन डिलीवरी भी की है। संबद्धीकरण से व्यवस्था में सुधार हुआ है।

error: Content is protected !!