1 राज्य 1 चुनाव क्यों नहीं?…त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल 2 साल बढ़ाने को उठी आवाज

हरिद्वार के साथ हो उत्तराखंड के शेष 12 जिलों के त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव
एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों का कार्यकाल एक साथ कराने की पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की है। इसे लेकर उन्होंने टनकपुर के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। वर्तमान में हरिद्वार के चुनाव और प्रदेश के 12 अन्य जिलों के चुनाव में दो साल से अधिक का अंतर है। इन प्रतिनिधियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में एक साथ चुनाव कराने के लिए त्रिस्तर के मौजूदा प्रतिनिधियों के कार्यकाल को दो साल बढ़ाया जाना चाहिए। ऐसा करने से न केवल एक साथ उत्तराखंड में पंचायतों के चुनाव होंगे, बल्कि वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना काल की वजह से ग्रामीण विकास में आई अड़चन भी दूर की जा सकेगी।
प्रतिनिधियों का कहना है कि कोरोना के दौर में अधिकांश पंचायतों की गतिविधियां तो दूर, सामान्य बैठकों के आयोजन में भी दुश्वारी आई है। इसके लिए जरूरी है कि देवभूमि में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव का कार्यकाल बढ़ाया जाए और हरिद्वार के साथ ये चुनाव कराए जाएं। ज्ञापन देने वालों में मंजू पांडेय, भवानी देवी, रमिला आर्या, दीपा बोहरा, आयशा खातून, सुमन चंद, राधिका देवी, मोहिनी चंद सहित कई पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।

error: Content is protected !!