स्वांला के पास मलबा आने से सुबह सवा 6 से बंद थी वाहनों की आवाजाही, चंपावत जिले की 9 आंतरिक सड़कें भी बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। शुक्रवार रात में हुई भारी बारिश का असर सड़क पर पड़ा है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार सुबह तीन घंटे तक बंद रहा। इस दौरान रोडवेज बस सहित दर्जनों वाहन फंसे रहे। अलबत्ता सुबह सवा नौ बजे से आवाजाही सुचारू हो गई।
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चंपावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला के पास मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 27 जुलाई की सुबह सवा 6 बजे से पहिये जाम रहे। मशक्कत के बाद सवा नौ बजे मलबा हटाया जा सका। इसके बाद आवाजाही शुरू है सकी। एनएच बंद होने के दौरा वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं चंपावत जिले की 9 आंतरिक सड़कें भी बंद हैं।
चंपावत जिले की बारिश का आकड़ाः चंपावतः 79 मिलीमीटर, लोहाघाटः 33 मिलीमीटर, पाटीः 26 मिलीमीटर, बनबसाः 56 मिलीमीटरत्रा