3 नायब तहसीलदार मिले…लेकिन 2 तहसीलदारों की कुर्सी भरने का अब भी इंतजार

चंपावत में शैलेंद्र जोशी, लोहाघाट में राजीवकांत और टनकपुर में आशीष सिंह गुसाईं बने NT, चंपावत और बाराकोट के तहसीलदार की कुर्सी अभी भी खाली
देवभूमि टुडे
चंपावत। लंबे समय बाद चंपावत जिले को 3 नायब तहसीलदार मिल गए हैं। इन पदों पर शासन ने नियुक्ति की है। तीनों NT ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। चंपावत तहसील में शैलेंद्र जोशी, लोहाघाट तहसील में राजीव कान्त और टनकपुर में आशीष सिंह गुसाईं को नायब तहसीलदार बनाया गया है। जिले की सभी पांचों तहसीलों में नायब तहसीलदारों के पद भर गए हैं। लेकिन तहसीलदार के पदों को लेकर स्थिति पहले जैसी बनी हुई है। पाटी तहसील को छोड़कर शेष चार जगह प्रभारी व्यवस्था चल रही है। जिला मुख्यालय चंपावत के तहसीलदार की कुर्सी इस साल मार्च में ज्योति धपवाल के अल्मोड़ा स्थानांतरण के बाद से खाली है। लोहाघाट के तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी के पास चंपावत का अतिरिक्त प्रभार है। लोहाघाट की एसडीएम रिंकु बिष्ट, एसडीएम सदर सौरभ असवाल, टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी ने नए नायब तहसीलदारों को विभागीय दायित्वों की जानकारी दी।

error: Content is protected !!