जानकारी नहीं मिली, हुई अभद्रता!…छात्रसंघ अध्यक्ष का आरोप, तहरीर दी

चंपावत राजकीय डिग्री कॉलेज में हुआ विवाद
चंपावत कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत राजकीय डिग्री कॉलेज से कैंपस एसएसजे (सोबन सिंह जीना) विश्वविद्यालय के चंपावत कैंपस के रूप में हस्तांतरण की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है, इस बीच 25 जुलाई को यहां एक विवाद उठ खड़ा हुआ। छात्रसंघ अध्यक्ष की ओर से एक जानकारी मांगे जाने पर आनाकानी से मामला गरम हो गया। अध्यक्ष मुकेश महर ने प्राचार्य पर अभद्रता की तोहमत लगाई है। इसे लेकर उन्होंने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश महर ने आरोप लगाया कि कॉलेज के व्यय से संबंधित सूचना देने में ना-नुकूर करने और छात्रों को गुमराह किया जा रहा है।
चंपावत के कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि 25 जुलाई को छात्रसंघ अध्यक्ष ने तहरीर देकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिसमें कॅालेज से संबंधित जानकारी देने में आनकानी करने की बात कही गई है। दोबारा सूचना मांगने पर उनसे अभद्रता होने का आरोप लगाया गया। कोतवाल ने बताया कि उन्होंने खुद घटनास्थल का मुआयना किया है। मामले की जांच की जा रही है। प्राचार्य डॉ. चंद्र राम ने किसी भी तरह की अभद्रता के आरोपों से इनकार किया है। कहा कि काम की वजह से जानकारी देने में देरी हुई। अब सूचना तैयार कर ली गई है, कल 26 जुलाई को मांगी गई सूचना दे दी जाएगी। वहीं परिसर के निदेशक डॉ. नवीन भट्ट का कहना है कि वे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परीक्षा के सिलसिले में बाहर गए हैं। चंपावत परिसर पहुंच इस प्रकरण की जानकारी लेने पर ही कोई टिप्पणी कर सकेंगे।

मुकेश महर।
error: Content is protected !!