जिला पंचायत की कूड़ा गाड़ी के संचालन में खामी को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष का गंभीर आरोप, 22 जुलाई को कूड़ा गाड़ी की दुर्घटना के बाद उठा विवाद
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत की जिला पंचायत की कूड़ा गाड़ी को चलाने के लिए ड्राइवर नहीं है। यह आरोप किसी बाहरी शख्स ने नहीं, बल्कि खुद जिले की सर्वोच्च पंचायत के सर्वोच्च निर्वाचित प्रतिनिधि ने लगाया है। साथ ही वे इस पूरे मामले की अपने स्तर से जांच भी कराएंगी।
22 जुलाई को गांवों से कूड़ा चंपावत ट्रेंचिग ग्राउंड ला रही जिला पंचायत की एक कूड़ा गाड़ी चंपावत-खेतीखान सड़क पर लुढ़क गई थी। हादसे में गाड़ी चला रहे व्यक्ति के अलावा दो पर्यावरण मित्र जख्मी हो गए थे। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने सभी घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए थे। निजी कारणों से जिले से बाहर गईं अध्यक्ष राय का आरोप है कि कूड़ा गाड़ी चालक नहीं, बल्कि पर्यावरण मित्र चला रहा था। उन्होंने कूड़ा गाड़ी चलाने के लिए चालक की तैनाती नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।
वहीं जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी का कहना है कि कूड़ा गाड़ी के संचालन में नियमों की अनदेखी नहीं ही रही है। ड्राइवर की तैनाती तो नहीं है, लेकिन ड्राइवर लाइसेंसधारक एक पर्यावरण मित्र के जरिए गाड़ी चलवाई जा रही है।