कई मांगों को लेकर टनकपुर राजकीय महाविद्यालय में दे रहे अनशन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता एवं छात्र नेताओं ने अनशन शुरू कर दिया है। कार्यकर्ता सीट वृद्धि और छात्रा से अभद्र व्यवहार करने वाले सहायक प्रोफेसर के कार्यों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब तक वे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन उनकी अनसुनी कर रहा है। जिसके चलते वे आमरण अनशन शुरू करने को मजबूर हुए हैं।
मंगलवार को एबीवीपी के तहसील संयोजक समीर सिंहऔर मनीष सिंह बिष्ट ने आमरण अनशन शुरू किया। मनीष सिंह बिष्ट ने कहा कि बीए प्रथम सेमेस्टर में 350 से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, परंतु सीमित सीट होने के कारण कई विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीट वृद्धि और प्रोफेसर के विरुद्ध कार्रवाई न होने तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, छात्रसंघ सचिव नेहा महर, सौरभ पांडे, तुषार अग्रवाल, सनी यादव, सुमित बोहरा, नेहा, हिमानी के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे।