चंपावत-खेतीखान सड़क पर नरियालगांव के पास हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत-खेतीखान सड़क पर जिला पंचायत की कूड़ा गाड़ी खाई में लुढ़क गई। हादसे में चालक के अलावा दो पर्यावरण मित्र चोटिल हुए हैं। घायलों को चंपावत जिला अस्पताल लाया गया। घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी विजय उप्रेती ने बताया कि सोमवार शाम को गांवों से कूड़ा लेकर चंपावत ट्रेंचिग ग्राउंड आ रही जिला पंचायत की कूड़ा गाड़ी यहां से 15 किलोमीटर दूर नरियालगांव के पास करीब 40 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में चालक कमल कुमार (31), पर्यावरण मित्र प्रिंस (20) और राजन कुमार (20) घायल हो गए। तीनों घायलों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डाँक्टर पीएस खोलिया ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। नायब तहसीलदार शैलेंद्र कुमार जोशी, राजस्व उप निरीक्षक विजय भंडारी और ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी आदि ने अस्पताल जाकर चोटिलों का हालचाल जाना।