रोड की सौगात…जल्द शुरू होगा छिलकाछीना-थुवामौनी-सिमलखेत सड़क पर काम

लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने किया आपदा प्रभावित मौनकांडा क्षेत्र का दौरा
कई समस्याओं का किया निदान, कुछ के समाधान के दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। पाटी क्षेत्र की छिलकाछीना-थुवामौनी-सिमलखेत सड़क का काम जल्द शुरू होगा। लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मौनकांडा क्षेत्र के दौरे में ग्रामीणों को बताया कि 21 किलोमीटर लंबी इस सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी हैै। इस सड़क के निर्माण से कई गांव के लोगों की रोड कनेक्टिविटी सुधरेगी। उन्होंने इस माह मौनकांडा क्षेत्र के डसियाचामी, चौड़ाकोट, थुवामौनी, मौनकांडा, सुनडुंगरा आदि गांवों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा भी लिया। पीडि़त ग्रामीणों को हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को तत्काल सर्वे कर जरूरतमंदों तक आर्थिक सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणोंं की विकास संबंधी समस्याओं को सुना। कई समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया, जबकि बकाया के समाधान के विभाग को निर्देश दिए गए। सिमली और थुवामौनी में लिंक सड़क व सीसी मार्ग एवं गांवों में विधायक निधि से मंदिरों के सौंदरीकरण की मंजूरी दी गई। जल संस्थान के अधिकारियों को ग्राम पंचायत मौनकांडा की वर्षों पुरानी पेयजल दिक्कत के हल के लिए नई पेयजल योजना की डीपीआर (विस्त्रित प्रगति रिपोर्ट) बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने छिलकाछीना-थुवामौनी-सिमलखेत सड़क की मंजूरी के लिए विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का आभार जताया। भ्रमण में कविराज मौनी, अशोक माहरा, खड़क सिंह, राकेश गहतोड़ी, प्रकाश राम आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!