लोहाघाट के हनुमान मंदिर से 16 जुलाई को चोरी हुई थी 7 किलो की घंटी, फोर्ती के जंगल से बरामद हुई घंटी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के विख्यात हनुमान मंदिर से चोरी हुई घंटी फोर्ती के जंगल से बरामद हो गई है। पुलिस ने चोरी की घंटी तो खोज निकाली, लेकिन घंटी चोरी करने वालों तक वह अभी नहीं पहुंच सकी है। 16 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर के गेट में लगी करीब सात किलो वजन की घंटी पर हाथ साफ कर लिया था। आस्था के धाम से हुई चोरी से हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों में आक्रोश था। कई जगह हाथ पांव मारने के बावजूद घंटी चोरी का खुलासा नहीं होने से पुलिस दबाव में थी। तभी पुलिस को एक जगह घंटी होने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने फोर्ती के जंगल में पेड़ के नीचे एक घंटी पड़ी होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर घंटी बरामद की। बरामद घंटी हनुमान मंदिर की थी, जिसे मंदिर समिति को दे दिया गया। पुलिस का कहना है कि घंटी चोरी करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।