WEATHER UPDATE…सुहानी धूप, खुला रहा NH लेकिन स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र बंद

चंपावत जिले की 17 आंतरिक सड़कें बंद, बीते 24 घंटों में बारिश का आकड़ा भी शून्य

देवभूमि टुडे

चंपावत। 17 जुलाई से लगातार 3 दिन हर रोज टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों बंद रहा। लेकिन आज 20 जुलाई को पहली बार NH सुबह के वक्त खुला रहा। मौसम में भी सुहानी धूप है। लेकिन इंटर तक के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र आज शनिवार को बंद रहे। चंपावत जिले में बीते 24 घंटों में बारिश का आकड़ा भी शून्य रहा।

मौसम विभाग के चंपावत जिले में बारिश, आसमानी बिजली के अंदेशे के चलते प्रशासन ने 20 जुलाई को इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गृई थी। लेकिन आज 20 जुलाई को चंपावत जिले के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप रही। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भी आज शनिवार को खुला रहा। जबकि इससे पूर्व 17 जुलाई को NH 12 घंटे, 18 जुलाई को 10 घंटे और 19 जुलाई को 4 घंटे टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। अलबत्ता निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क सहित चंपावत जिले की 17 सड़कें अभी भी बंद है।

error: Content is protected !!