बारिश के बाद आए मलबे से सुबह 6 बजे से बंद है NH पर आवाजाही, चंपावत जिले की 18 अन्य सड़कें भी बंद, फंसे लोग परेशान
देवभूमि टुडे
चंपावत। लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहिये थमे रहे। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 19 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे से आए मलबे से आवाजाही बंद रहे। एनएच पर 3 जगह मलबा आने से सड़क अवरूद्ध है। इससे दर्जनों वाहन और यात्री फंसे हैं। इसके अलावा चंपावत जिले की 18 अन्य सड़कें भी बंद है।
एनएच पर बेलखेत, स्वांला और धौन के पास 3 जगह मलबा आया है। इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे से ठप है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक मशीनों के जरिए मलबा हटा रोड को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। 17 जुलाई को NH सुबह 5 बजे से 12 घंटे और 18 जुलाई को सुबह 5.30 बजे से 10 घंटे बंद रहा। वहीं सीमांत की निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क सहित चंपावत जिले की 18 आंतरिक सड़कें भी बंद है। चंपावत जिले में हुई बारिशः चंपावतः 19.50 MM, लोहाघाटः 13 MM व पाटीः 2 MM