आस्था से खिलवाड़… हनुमान मंदिर से घंटी ले उडे़ उच्चके

मंगलवार को हुई 7 किलो वजन की घंटी की चोरी, हनुमान भक्तों और आम नागारिकों में नाराजगी

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के विख्यात हनुमान मंदिर के मुख्य गेट पर वर्षों से टंगी घंटी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। बीच बाजार के मंदिर से घंटी चोरी होने से लोगों में गहरा गुस्सा है। हनुमान भक्तों ने पुलिस से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है।

लोहाघाट के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के मुख्य गेट में वर्षों से सात किलो वजन की घंटी टंगी थी। परंपरा थी कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु पहले इसी घंटी को बजाने के बाद मंदिर में आते थे। मंगलवार की रात को चोरों ने मंदिर की घंटी चोरी कर ली है। हनुमान मंदिर के पुजारी जगदीश चंद्र ओली, हनुमान मंदिर समिति के सदस्य सुनील चौबे, पूर्व नगय पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता,दीपक सुतेड़ी, दानू सुतेड़ी, कीर्ति बगौली, बृजेश माहरा, ईश्वरी लाल साह आदि ने जल्द से जल्द घंटी चोरी करने वालों को पकड़ने की मांग की है। इधर थाने के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि हनुमान मंदिर में घंटी चोरी की जानकारी मिली है। मंदिर और आसपास जाने वाली गलियों में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच एसआई कुंदन सिंह बोहरा कर रहे हैं।

हनुमान मंदिर के इस गेट में लटकी मंदिर चोरी हुई।
error: Content is protected !!